Whatsapp Payment सर्विस जल्द हो सकती है शुरू, आरबीआई की शर्ते मानने को तैयार है कंपनी
Whatsapp Payment – व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस पिछले एक साल के बीटा फेज में अटकी हुई है। इस प्रोग्राम से जुड़े दो लोगों ने इस बात की जानकारी दी है कि व्हाट्सएप केंद्रीय बैंक के पेमेंट डेटा से जुड़े नियमों के पालन के लिए तैयार हो गया है। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने सभी पेमेंट सेवा प्रदान कंपनियों को भारतीय यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर करने की बात कही है। जिस कारण व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर को मंजूरी नहीं मिल पा रही हैं।
Whatsapp payment Start in india
व्हाट्सएप पेमेंट फीचर यानी व्हाट्सएप पे पिछले साल फरवरी से बीटा फेज में है। ये सुविधा अभी तक सिर्फ 10 लाख लोगों तक ही पहुंची है। व्हाट्सएप को इस सेवा को शुरू करने की मंजूरी अभी तक नहीं मिल पाई है। फेसबुक के वरिष्ट अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि हम आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करने के लिए तैयार हो गए हैं। केवल कुछ इंजीनियरिंग काम बाकी रह गया है।

इस बयान का मतलब है कि व्हाट्सएप भारतीय यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर करने के लिए तैयार हो गया है। अब तक अमेरिकी कंपनी कुछ डेटा या पेमेंट डेटा की कॉपी भारत में और कुछ डेटा को भारत से बाहर स्टोर करने की इजाजत मांग रही थी। रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के मुताबिक व्हाट्सएप को पेमेंट का सारा डेटा भारत में ही स्टोर करना होगा, जिसके बाद उसे इस सेवा को शुरू करने की मंजूरी मिलेगी।
Whatsapp Payment – पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एक हलफनामे में आरबीआई ने बताया था कि व्हाट्सएप उनके डेटा संरक्षण के नियमों का पालन नहीं कर रही है। आईटी मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप को भारत में डेटा स्टोर करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं मिल रहा है। व्हाट्सएप पे सेवा एनपीसीआई द्वारा बनाए गए यूपीआई पर काम करता है। जिसकी मदद से यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Jio Gigafiber में फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस को इन 7 स्टेप्स से करें एक्टिवेट
- ग्लोबल वॉर्मिंग को ख़त्म करने का मास्टर प्लान
- अगर नहीं उठाया पैरेंट्स का कॉल, तो बंद हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानिए कैसे
- वैज्ञानिकों ने खुलासा किया आखिर क्यों किसी को छूने पर लगते है करंट के झटके
- अब मुफ्त में ले भरपूर बिजली ,घर में लगाये ये अनोखा ट्री जो दस दिनों तक बिना धूप के भी देगा पॉवर सप्लाई